पंजाब 29 जनवरी 2026 (दैनिक खबरनामा) पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को शासन के केंद्र में रखते हुए ऐतिहासिक सुधार किए हैं। पूर्व सरकारों के दौरान उपेक्षित रहे इन क्षेत्रों में अब व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है। यह बात आज मोहाली से विधायक कुलवंत सिंह ने सरकारी प्राइमरी स्कूल, फेज़-2 में छात्र दाख़िला अभियान की शुरुआत के दौरान कही।
विधायक कुलवंत सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा शिक्षा के बुनियादी ढांचे और अकादमिक गुणवत्ता में किए गए सुधारों का सीधा असर ज़मीनी स्तर पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में लगभग 79,000 विद्यार्थियों ने निजी स्कूलों की बजाय सरकारी स्कूलों में दाख़िला लिया है, और यह संख्या हर साल लगातार बढ़ रही है।उन्होंने बताया कि स्कूल ऑफ़ एमिनेंस परियोजना के तहत आधुनिक भवनों, स्मार्ट क्लासरूम और बेहतर सुविधाओं के कारण अभिभावकों का भरोसा सरकारी स्कूलों पर बढ़ा है। आज सरकारी स्कूल निजी स्कूलों के समान आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। अभिभावक–शिक्षक बैठकों से भी सरकार को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।विधायक ने कहा कि अब तक लगभग 10,900 नए क्लासरूम, 10,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती, वाई-फाई सुविधा,सुरक्षा गार्ड, कैंपस मैनेजर,सफाई कर्मचारी, आधुनिक शौचालय तथा इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग जैसी सुविधाएं सरकारी स्कूलों में उपलब्ध करवाई गई हैं।स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए सुधारों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि आम आदमी क्लीनिकों की स्थापना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना की शुरुआत और सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों के निर्माण से आम लोगों को सस्ती और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।विधायक कुलवंत सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों का दाख़िला सरकारी स्कूलों में करवाएं ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके और महंगी निजी शिक्षा का आर्थिक बोझ भी कम हो।
इस अवसर पर ज़िला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) दर्शनजीत सिंह और ज़िला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) डॉ. गिन्नी दुग्गल भी उपस्थित रहे।