मोहाली 2 जनवरी (जगदीश कुमार)ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMADA) ने आम नागरिकों और अलॉटियों को बड़ी राहत देते हुए अपनी सिंगल-विंडो
काउंटर सेवा पर डिजिटल भुगतान सुविधा की शुरुआत कर
दी है। इस नई व्यवस्था के तहत अब अलॉटी क्यूआर कोड के माध्यम से 5 लाख रुपये तक का भुगतान आसानी से कर सकेंगे।GMADA अधिकारियों के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य भुगतान प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाना है। डिजिटल भुगतान सुविधा शुरू होने से अब लोगों को नकद या डिमांड ड्राफ्ट के झंझट से छुटकारा मिलेगा और समय की भी बचत होगी। सिंगल-विंडो काउंटर पर आने वाले अलॉटियों को अब लंबी कतारों में खड़े रहने की आवश्यकता नहीं होगी।नई व्यवस्था के तहत अलॉटी मोबाइल फोन के माध्यम से यूपीआई आधारित क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे भुगतान कर सकते हैं। इससे लेन-देन में पारदर्शिता बढ़ेगी और रिकॉर्ड भी तुरंत ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा। GMADA का मानना है कि डिजिटल भुगतान से मानवीय त्रुटियों की संभावना कम होगी और राजस्व संग्रह की प्रक्रिया भी तेज होगी।GMADA अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा फिलहाल 5 लाख रुपये तक के भुगतान के लिए उपलब्ध कराई गई है, जिसे भविष्य में और अधिक विस्तारित किया जा सकता है। यह कदम पंजाब सरकार की डिजिटल इंडिया पहल और ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।अलॉटियों और आम लोगों
ने GMADA की इस पहल का स्वागत किया है और इसे समयानुकूल निर्णय बताया है। उनका कहना है कि डिजिटल भुगतान सुविधा से न केवल प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि पारदर्शिता और भरोसा भी बढ़ेगा। GMADA ने आने वाले समय में अन्य सेवाओं को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने के संकेत दिए हैं।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

मोहाली वाईपीएस चौक पर क़ौमी इंसाफ़ मोर्चा का धरना तीन साल पूरे, आंशिक जाम जारी

मोहाली 9 जनवरी( जगदीश कुमार)चंडीगढ़ सीमा पर स्थित यादविंद्रा पब्लिक स्कूल (वाईपीएस)…
Share to :

एस ए एस नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो नशीला पदार्थ बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

मोहाली 9 जनवरी (जगदीश कुमार)एस ए एस नगर नशे के खिलाफ चलाए…
Share to :

पंजाब पुलिस को बड़ी राहत मार्च 2026 में मिलेंगे 1600 नए अधिकारी, थानों में होगी इंस्पेक्टर से एएसआई तक की तैनात |

पंजाब पुलिस को आने वाले समय में बड़ी प्रशासनिक मजबूती मिलने जा…
Share to :

घोषणाओं से आगे, ज़मीनी बदलाव की ओर पंजाब कैबिनेट के फैसलों में दिखी ‘प्रो-पीपल गवर्नेंस’ की स्पष्ट झलक

पंजाब 9 जनवरी (दैनिक खबरनामा)पंजाब में नीति से प्रगति तक का स्पष्ट…
Share to :