चंडीगढ़ 28 दिसम्बर (जगदीश कुमार)नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की चंडीगढ़ यूनिट ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन फरार तस्करों पर इनाम घोषित किया है। इन तस्करों में दो आरोपी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले हैं, जबकि एक आरोपी पंजाब के मोगा जिले से संबंधित है। एनसीबी ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को इन तस्करों के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो वह तुरंत ब्यूरो को सूचित करे। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।एनसीबी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन तीनों फरार तस्करों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में प्रति आरोपी 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। ब्यूरो ने स्पष्ट किया है कि सूचना देने के लिए लोग फोन के माध्यम से या सीधे एनसीबी के कार्यालय पहुंचकर भी संपर्क कर सकते हैं।पहला आरोपी मोगा से जुड़ाजानकारी के मुताबिक पहला आरोपी सन्नी है, जो पंजाब के मोगा जिले के वार्ड नंबर-23, विश्वकर्मा नगर क्षेत्र का रहने वाला है और पुलिस स्टेशन साउथ मोगा के अंतर्गत आता है। सन्नी 1.850 किलोग्राम चरस से जुड़े मामले में वांछित है। अदालत ने उसे पहले ही उद्घोषित अपराधी (पीओ) घोषित कर दिया था। लंबे समय से फरार चल रहे इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अब एनसीबी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।मंडी के दो तस्कर भी रडार परदूसरा आरोपी रमेश कुमार है, जो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पधर क्षेत्र के बल्ह धार गांव का निवासी है। उसके पास से भी 1.850 किलोग्राम चरस बरामद की गई थी। मामले में अदालत द्वारा उसे भी उद्घोषित अपराधी घोषित किया जा चुका है। एनसीबी का मानना है कि रमेश कुमार नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और उसकी गिरफ्तारी से कई अहम खुलासे हो सकते हैं।तीसरा आरोपी रूपेश कुमार है, जो जिला मंडी, हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। उस पर भी नशा तस्करी के गंभीर आरोप हैं और वह लंबे समय से कानून की पकड़ से बाहर है। एनसीबी ने इस आरोपी पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।एनसीबी की अपीलएनसीबी चंडीगढ़ यूनिट ने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में जनता की भूमिका बेहद अहम है। यदि किसी को इन आरोपियों के ठिकानों, गतिविधियों या आवाजाही से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है, तो वह बिना किसी डर के एनसीबी को सूचित कर सकता है। ब्यूरो ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एनसीबी द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को अहम माना जा रहा है और उम्मीद है कि इन इनामों के ऐलान के बाद फरार आरोपियों तक पहुंचने में एजेंसियों को सफलता मिलेगी।
