उत्तरा खण्ड 9 जनवरी( दैनिक खबरनामा)हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्धकुंभ मेले में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो गई है। श्री गंगा सभा के बाद अब धार्मिक नेता साध्वी प्राची ने भी इस मुद्दे पर सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है।मंगलवार (6 जनवरी 2026) को मीडिया से बातचीत में साध्वी प्राची ने दिल्ली के रेड फोर्ट के पास हुए कार बम धमाके का हवाला देते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से अर्धकुंभ मेले में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि करोड़ों हिंदू श्रद्धालु गंगा में पवित्र स्नान के लिए एकत्र होंगे, ऐसे में किसी भी प्रकार का खतरा टालना सरकार की जिम्मेदारी है।इससे एक दिन पहले श्री गंगा सभा, जो हरिद्वार के विभिन्न घाटों पर धार्मिक गतिविधियों का संचालन करती है, ने भी सरकार से मांग की थी कि अर्धकुंभ मेला क्षेत्र को केवल हिंदुओं के लिए आरक्षित (एक्सक्लूसिव) घोषित किया जाए।श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने द हिंदू से बातचीत में कहा,आगामी कुंभ को देखते हुए यह समय की मांग है कि कुंभ मेला क्षेत्र के सभी गंगा घाटों और धार्मिक स्थलों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए।”
गौरतलब है कि 45 दिनों तक चलने वाला अर्धकुंभ मेला 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के अवसर पर शुरू होगा और महाशिवरात्रि पर संपन्न होगा। राज्य सरकार को इस दौरान 6 से 7 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संकेत दिए हैं कि इस संवेदनशील मुद्दे पर संबंधित धार्मिक संगठनों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा।