चंडीगढ़ 26 दिसम्बर (जगदीश कुमार)चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित जिला कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा लिया। सुरक्षा के मद्देनज़र किसी भी व्यक्ति को कोर्ट के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बम स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पहुंच गई हैं। एहतियातन कोर्ट परिसर के दोनों मुख्य गेट बंद कर दिए गए हैं और पूरे इलाके को चारों ओर से सील कर दिया गया है। एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।सूत्रों के अनुसार, यह धमकी ई-मेल के माध्यम से मिली है, जिसमें ड्रोन के जरिए बम ब्लास्ट कर कोर्ट परिसर को उड़ाने की बात कही गई है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान चला रही हैं और ई-मेल की जांच कर धमकी देने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
