जयपुर 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)सांभर | उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को पांच दिवसीय सांभर महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ किया। यह महोत्सव 27 से 31 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक सांभर पहुंचे हैं। उद्घाटन के पश्चात पर्यटन मंत्री ने क्राफ्ट और फूड स्टॉल्स का अवलोकन किया तथा कलाकारों व हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर दिया कुमारी ने कहा कि सांभर अब तेजी से ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और शीत ऋतु में आने वाले विदेशी पक्षी, विशेषकर ग्रेटर फ्लेमिंगो, पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण हैं।महोत्सव में एडवेंचर गतिविधियां, पतंग प्रदर्शनी, फोटोग्राफी एग्जीबिशन, लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, ऊंट व घोड़ा सवारी, जीप सफारी, पैरा ग्लाइडिंग और बैलून राइड जैसे आकर्षण सैलानियों को खूब लुभा रहे हैं।पर्यटन मंत्री ने पर्यटकों से सांभर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील करते हुए कहा कि इससे राजस्थान पर्यटन को वैश्विक पहचान मिलेगी।
