ज़ीरकपुर 30 दिसम्बर (जगदीश कुमार)पंजाब के ज़ीरकपुर इलाके में लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले एक बड़े मिलावटी खाद्य पदार्थों के कारोबार का पर्दाफाश हुआ है। जीरकपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भबात क्षेत्र में स्थित एक होलसेलर की दुकान पर छापा मारकर नकली पनीर और देसी घी के अवैध कारोबार का खुलासा किया।सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना देरी किए कार्रवाई की और मामले की गंभीरता को देखते हुए हेल्थ विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। रेड के दौरान दुकान में रखे खाद्य पदार्थों की गहन जांच की गई, जिसमें भारी मात्रा में संदिग्ध सामग्री बरामद हुई।क्विंटल के हिसाब से मिला मिलावटी सामान हेल्थ विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दुकान से करीब 4 क्विंटल पनीर, 4 क्विंटल देसी घी और लगभग 6 क्विंटल दूध बरामद किया गया है। प्राथमिक जांच में इन सभी खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका जताई जा रही है, जो सीधे तौर पर आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।सैंपल जांच के लिए भेजे गए बरामद किए गए सभी खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम और अन्य सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस और हेल्थ विभाग की टीम मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह मिलावटी सामान किन-किन इलाकों में सप्लाई किया जा रहा था।