उत्तराखंड 17 जनवरी (दैनिक खबरनामा) उत्तराखंड देहरादून से पांवटा साहिब के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा निर्मित किए जा रहे देहरादून–पांवटा साहिब नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इस 44 किलोमीटर लंबे हाईवे के पूरी तरह चालू हो जाने के बाद देहरादून से पांवटा साहिब की दूरी मात्र 35 मिनट में तय की जा सकेगी।इस परियोजना के तहत यमुना नदी पर 1.17 किलोमीटर लंबा पुल बनाया गया है। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश की ओर इस पुल के एप्रोच रोड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं, प्रेमनगर नगर के पास बनाए जा रहे अंडरपास का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। इन दोनों कार्यों के पूर्ण होते ही हाईवे को आम यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।एनएचएआई के परियोजना निदेशक सौरभ सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को वर्ष 2022 में स्वीकृति दी गई थी। इसकी कुल लागत 1640 करोड़ रुपये है और इसे दो चरणों (पैकेज) में पूरा किया जा रहा है।पहले चरण यानी पैकेज-वन के अंतर्गत पांवटा साहिब से मेदनीपुर तक लगभग 18.700 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया गया है, जिसकी लागत करीब 523.21 करोड़ रुपये है। इसी पैकेज में यमुना नदी पर 1.17 किलोमीटर लंबा पुल भी शामिल है, जो इस परियोजना का एक अहम हिस्सा है।दूसरे चरण यानी पैकेज-टू के तहत मेदनीपुर से बल्लुपर तक 26.100 किलोमीटर लंबा हाईवे बनाया गया है। इस चरण की कुल लागत लगभग 1093 करोड़ रुपये है। दोनों पैकेजों के पूरा होने से हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बीच सीधा, सुरक्षित और तेज यातायात संभव हो सकेगा।
इस हाईवे के शुरू होने से न केवल यात्रा का समय कम होगा, बल्कि पर्यटन, व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी। स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी इसका बड़ा लाभ मिलेगा।