सोनीपत 26 दिसंबर (जगदीश कुमार) हरियाणा के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी के बाद आयोजित हो रहे रिसेप्शन कार्यक्रमों की कड़ी में आज एक और खास आयोजन होने जा रहा है। हिमानी मोर के परिवार की ओर से आज 29 दिसंबर को पानीपत के सम्भालखा क्षेत्र में तीसरा भव्य रिसेप्शन रखा गया है। इस आयोजन को लेकर दोनों परिवारों के साथ-साथ आमंत्रित खास मेहमानों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जानकारी के अनुसार यह रिसेप्शन सम्भालखा स्थित ‘द रॉयल वेनेटायन’ में शाम करीब 5:30 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में सीमित और चयनित मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया है, जिसमें परिवार के करीबी रिश्तेदारों, सामाजिक गणमान्य व्यक्तियों और खेल जगत से जुड़े कुछ विशिष्ट लोग शामिल होंगे। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की शादी के बाद अब तक दो रिसेप्शन आयोजित किए जा चुके हैं। पहला पारिवारिक रिसेप्शन और दूसरा दिल्ली के लीला होटल में आयोजित भव्य वीआईपी रिसेप्शन रहा, जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पहुंचकर नवदंपती को आशीर्वाद दिया था। इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे।
हिमानी मोर के मायके पक्ष की ओर से आयोजित इस तीसरे रिसेप्शन को खास बनाने के लिए पारंपरिक हरियाणवी अंदाज के साथ आधुनिक साज-सज्जा की गई है। मेहमानों के स्वागत से लेकर भोजन व्यवस्था तक में हरियाणा की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों में भी नीरज चोपड़ा को लेकर खास उत्साह है। ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा की शादी और उससे जुड़े कार्यक्रम लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। आज होने वाला यह रिसेप्शन कार्यक्रम भी यादगार रहने की उम्मीद जताई जा रही है।