पंजाब 3 जनवरी( जगदीश कुमार) फतेहगढ़ साहिब में साम्प्रदायिक सौहार्द की एक सराहनीय मिसाल सामने आई है। फतेहगढ़ साहिब जिले के जखवाली गांव में 75 वर्षीय सिख महिला बीबी राजिंदर कौर ने मस्जिद निर्माण के लिए अपनी ज़मीन दान कर दी है। इतना ही नहीं, गांव के सिख और हिंदू परिवार भी मस्जिद के निर्माण में आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। यह पहल पंजाब की उस पुरानी परंपरा को दर्शाती है, जहां सभी समुदाय एक-दूसरे की धार्मिक आवश्यकताओं का सम्मान करते हैं।पिछले कुछ वर्षों में पंजाब में अन्य राज्यों से आए मुस्लिम प्रवासियों की संख्या बढ़ने के साथ इस तरह के उदाहरण लगातार सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार से आए मुस्लिम कामगारों के लिए मस्जिदों की आवश्यकता को देखते हुए कई गांवों में सिख समुदाय द्वारा ज़मीन दान की गई है। यह प्रवृत्ति केवल ग्रामीण इलाकों तक सीमित नहीं है, बल्कि लुधियाना, चंडीगढ़ और जालंधर जैसे शहरों और औद्योगिक क्षेत्रों भी देखने को मिल रही है।चंडीगढ़ से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित जखवाली गांव में पहले कोई मस्जिद नहीं थी, जिसके कारण मुस्लिम समुदाय को नमाज़ के लिए पास के गांव जाना पड़ता था। गांव में करीब 400–500 सिख परिवार, 150 हिंदू परिवार और लगभग 100 मुस्लिम परिवार रहते हैं। यहां गुरुद्वारा और शिव मंदिर मौजूद हैं, लेकिन अब तक मस्जिद नहीं थी।ज़मीन दान करने वाली बीबी राजिंदर कौर ने कहा,हमारे मुस्लिम भाई-बहनों के पास नमाज़ अदा करने की जगह नहीं थी, उन्हें दूसरे गांव जाना पड़ता था। इसलिए मैंने उन्हें करीब 5 मरले (लगभग 1360 वर्ग फुट) ज़मीन देने का फैसला किया, ताकि वे भी शांति से इबादत कर सकें। हमें खुशी है कि वे खुश रहेंगे।”बीबी राजिंदर कौर के पोते सतनाम सिंह ने बताया कि गांव में सिख, मुस्लिम और हिंदू परिवार भाईचारे के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा, “यहां हर धार्मिक कार्यक्रम में सभी समुदाय मिलकर सहयोग करते हैं। मस्जिद की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी, लेकिन जब पंचायत स्तर पर समाधान नहीं निकला, तो दादी ने खुद ज़मीन दान करने का निर्णय लिया।”
उन्होंने बताया कि परिवार की सहमति के बाद ज़मीन को मुस्लिम कमेटी के नाम रजिस्टर्ड करवाया गया। गांव में जिस क्षेत्र में मंदिर और गुरुद्वारा हैं, उसी के पास मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है।गांव के पंच मोनू सिंह ने कहा कि सरकारी ज़मीन धार्मिक निर्माण के लिए नहीं दी जा सकती थी, इसलिए परिवार ने निजी ज़मीन दान करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि मस्जिद निर्माण में पूरा गांव, धर्म से ऊपर उठकर, योगदान दे रहा है।स्थानीय भाजपा नेता और पूर्व सरपंच अजीब सिंह ने कहा कि जब मंदिर और गुरुद्वारे का निर्माण हुआ था, तब भी सभी समुदायों ने सहयोग किया था। “यह हमारी जीवनशैली है। मस्जिद के निर्माण में भी आखिरी ईंट लगने तक सभी सहयोग करेंगे,उन्होंने कहा।
ब्राह्मण समुदाय से जुड़े गुरसेवक कुमार ने गांव की एकता को गर्व का विषय बताया। वहीं, मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष काला खान ने सभी ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि जखवाली गांव में विभिन्न समुदायों के लोग आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ रहते हैं।