बिहार 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)विधानसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सफल मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाने वाले बड़हरा थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को उनके सराहनीय कार्य प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। आज दिनांक 27 दिसंबर 2025 को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदया ने बड़हरा थाना के चौकीदारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदया ने कहा कि चुनाव जैसे संवेदनशील समय में चौकीदारों की सतर्कता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। गांव-गांव तक सूचनाओं का संकलन, अफवाहों पर नियंत्रण, मतदाताओं को निर्भीक माहौल उपलब्ध कराना और प्रशासन के निर्देशों का ईमानदारी से पालन करना चौकीदारों की बड़ी उपलब्धि रही।उन्होंने यह भी कहा कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले चौकीदार पुलिस व्यवस्था की रीढ़ होते हैं और चुनाव के दौरान उनकी मेहनत के बिना सफल संचालन संभव नहीं है। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने चौकीदारों के उत्साह और मनोबल की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह कर्तव्यपरायणता से कार्य करने का आह्वान किया।सम्मान पाकर चौकीदारों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने भी भरोसा दिलाया कि आगे भी वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे। इस सम्मान समारोह से पुलिस बल के बीच सकारात्मक संदेश गया है और निचले स्तर पर कार्यरत कर्मियों का मनोबल और अधिक मजबूत हुआ है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

शहीदी दिवस पर फेस-1 मार्केट में श्रद्धा और सेवा का संगम, मेयर अमरजीत सिंह जीती ने किया नमन

मोहाली 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार ) मोहाली के फेस-1 मार्केट में शहीदी…
Share to :

पब्लिक चार्जिंग पोर्ट पर डेटा चोरी से बचाएगा USB कंडोम, जानिए कैसे करता है काम

आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल के साथ साइबर…
Share to :

हरियाणा टोल ट्रैप हर 45 किलोमीटर पर टोल हरियाणा में सफर क्यों बन गया सबसे महंगा, जानिए पास-पास टोल प्लाजा का पूरा गणित

चंडीगढ़ 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)अगर आप हरियाणा में सुबह घर से निकलते…
Share to :

बराड़ा की बेटी अक्षिता गुप्ता बनीं पंजाब की सबसे युवा डीआईपीआर (DIPR), क्षेत्र में खुशी की लहर

हरियाणा 13 जनवरी ( दैनिक खबरनामा )अंबाला के बराड़ा क्षेत्र के लिए…
Share to :