5 जनवरी( दैनिक खबरनामा)केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि भारत ने चावल उत्पादन के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे “झूठ की फैक्ट्री” करार दिया और कहा कि नई ग्रामीण रोजगार योजना को लेकर विपक्ष जानबूझकर भ्रम फैला रहा है।कृषि मंत्री ने कहा कि लोकसभा में विधेयक पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे और विपक्ष इस बिल के प्रावधानों को सुनना ही नहीं चाहता था। उन्होंने बताया कि ग्राम सभाओं द्वारा कराए गए सोशल ऑडिट में 10.51 लाख से अधिक शिकायतें सामने आईं।उन्होंने आरोप लगाया कि कई जगह एक ही काम दोहराया गया, मशीनों से काम कराया गया, नहरों और सड़कों की सफाई के नाम पर धन की हेराफेरी हुई और लगभग 30 प्रतिशत मजदूरों की उम्र 60 वर्ष से अधिक पाई गई।शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नया कानून महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) से अधिक व्यापक है और एक बेहतर योजना साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए सरकार अब तक ₹8.48 लाख करोड़ से अधिक की राशि आवंटित कर चुकी है, जबकि यूपीए सरकार के कार्यकाल में इस पर ₹2 लाख करोड़ से कुछ अधिक खर्च किया गया था।184 नई उन्नत बीज किस्में लॉन्चकृषि मंत्री एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां केंद्र सरकार ने 25 फसलों की 184 नई उच्च उत्पादक और जलवायु-रोधी बीज किस्मों का अनावरण किया। ये बीज किसानों की उत्पादकता बढ़ाने, लागत कम करने और जलवायु परिवर्तन, मिट्टी की लवणता, सूखा तथा अन्य जैविक और अजैविक चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे।