नई दिल्ली 8जनवरी (दैनिक खबरनामा)बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को लेकर दिए गए बयान के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, त्यागी के बयान से जेडीयू नेतृत्व खासा नाराज़ है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई, यहां तक कि पार्टी से निष्कासन पर भी विचार किया जा रहा है।दरअसल, मामला आईपीएल से जुड़ा है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के निर्देशों के बाद आईपीएल से रिलीज कर दिया गया था। उन्हें अभिनेता शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था। हालांकि, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों और हत्याओं को लेकर भारत में तीखा विरोध देखने को मिला, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।इस पूरे घटनाक्रम के बीच जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने पार्टी की आधिकारिक लाइन से अलग रुख अपनाया। उन्होंने कहा था कि खेल और राजनीति को अलग रखा जाना चाहिए और मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। हालांकि, त्यागी ने यह भी स्वीकार किया था कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों से भारतीय समाज में गहरा आक्रोश है।
पार्टी लाइन से अलग बयान बना विवाद की जड़जेडीयू सूत्रों का कहना है कि के.सी. त्यागी का यह बयान पार्टी की सोच और रुख से मेल नहीं खाता। नेतृत्व को यह भी आपत्ति है कि उन्होंने संवेदनशील मुद्दे पर बिना पार्टी से विचार-विमर्श किए सार्वजनिक टिप्पणी की।बताया जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व इस बात से नाराज़ है कि त्यागी ने अंतरराष्ट्रीय और धार्मिक रूप से संवेदनशील मुद्दे पर व्यक्तिगत राय को पार्टी की राय से ऊपर रखा। इसी वजह से आने वाले दिनों में उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।बढ़ सकता है राजनीतिक संकटयह पहली बार नहीं है जब के.सी. त्यागी के बयान से जेडीयू को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा हो। पार्टी सूत्रों का मानना है कि यदि इस बार सख्त कदम नहीं उठाया गया, तो इससे गलत संदेश जा सकता है। ऐसे में उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।