अमृतसर 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)पंजाब सरकार ने अमृतसर में तैनात विजिलेंस ब्यूरो के SSP लखबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। शनिवार को इस संबंध में सस्पेंशन ऑर्डर जारी किया गया। हालांकि, सरकार की ओर से सस्पेंशन के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। आदेश के अनुसार लखबीर सिंह को चंडीगढ़ हेडक्वार्टर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं और बिना सरकारी अनुमति कहीं भी जाने पर रोक लगा दी गई है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार्रवाई एक कंस्ट्रक्शन कंपनी और उसके बाद एक सीनियर IAS अधिकारी की शिकायत के आधार पर की गई है। मामला करीब 55 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट कार्य से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें जांच प्रक्रिया को लेकर सवाल उठे थे। इसी के चलते सरकार ने विजिलेंस SSP पर कार्रवाई की है।लखबीर सिंह को इसी साल अप्रैल 2025 में अमृतसर में SSP विजिलेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। खास बात यह है कि 25 जून 2025 को शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी करने वाली टीम का नेतृत्व भी लखबीर सिंह ने ही किया था। करीब 9 महीने के भीतर ही उन पर भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों के बाद सस्पेंशन की कार्रवाई हुई है।वहीं, इस पूरे मामले पर SSP लखबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें न तो सरकार की ओर से कोई आधिकारिक सूचना मिली है और न ही सस्पेंशन का कोई आदेश उन्हें व्यक्तिगत रूप से सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने सस्पेंड होने की जानकारी इंटरनेट और मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए ही मिली है।फिलहाल, सरकार की ओर से इस मामले में विस्तृत बयान या आरोपों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। विजिलेंस ब्यूरो और गृह विभाग की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

बराड़ा में वार्ड नंबर 5 की मुख्य गली का निर्माण शुरू, नगर पालिका अध्यक्ष रजत मलिक ने किया शुभारंभ

हरियाणा 15 जनवरी ( दैनिक खबरनामा ) बराड़ा। नगर पालिका अध्यक्ष रजत…
Share to :

ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की हकीकत आई सामने तय समय पर PGI पहुंचने के बावजूद मरीजों को 5–7 घंटे का इंतजार, भूखे-प्यासे डॉक्टरों के कमरों के बाहर बैठे रहे लोग

चंडीगढ़ 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)मरीजों की सुविधा और समय बचाने के उद्देश्य…
Share to :

धर्मध्वजा आस्था, विज्ञान और शिल्प का संगम हजारों साल तक कैसे अडिग रहेगा अयोध्या का राम मंदिर, क्यों नहीं लगी लोहे की एक भी कील, सिर्फ पत्थरों से कैसे रचा गया चमत्कार

अयोध्या 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)अयोध्या में निर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर केवल एक…
Share to :

अटल जन्म शताब्दी पर लखनऊ में भव्य आयोजन, लेकिन आगरा के बटेश्वर में सूना रहा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक आवास

आगरा 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी…
Share to :