हरियाणा 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)पंचकूला में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना से इलाके में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि पंचकूला के सेक्टर-6 में एक रिहायशी इलाके के पास तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली, जिसके बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया। जैसे ही यह खबर फैली, आसपास के लोगों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया और बच्चों को भी सुरक्षित स्थानों पर रखा गया।सूचना मिलते ही वन्यजीव विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने तेंदुए की मूवमेंट का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। वन विभाग की ओर से स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेंदुआ देर शाम एक घर के पास दिखाई दिया था, जिसके बाद लोगों ने शोर मचाया और तुरंत प्रशासन को सूचना दी। माना जा रहा है कि तेंदुआ पास के जंगल या पहाड़ी क्षेत्र से भटक कर रिहायशी इलाके में आ गया है। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और जंगलों में भोजन की कमी के चलते जंगली जानवरों का आबादी वाले इलाकों की ओर आना बढ़ा है।फिलहाल वन्यजीव विभाग की टीम ड्रोन कैमरों और ट्रैप कैमरों की मदद से तेंदुए की तलाश कर रही है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी मौके पर तैनात है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित विभाग को दें।तेंदुए की मौजूदगी की आधिकारिक पुष्टि और उसके सुरक्षित रेस्क्यू को लेकर वन विभाग की कार्रवाई जारी है। जब तक तेंदुए को सुरक्षित पकड़ कर जंगल में नहीं छोड़ा जाता, तब तक क्षेत्र में अलर्ट जारी रहेगा।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

लियाकत अली पठान जयपुर में सेवा, संवेदनाऔरसामाजिक एकता की मिसाल, ज़रूरतमंदों के लिए हमेशा खुला रहता है ‘लियाकत भाई’ का दरवाज़ा

28 दिसम्बर (जगदीश कुमार)जयपुर की सामाजिक और सार्वजनिक जीवन की पहचान बन…
Share to :

हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी मनाई गई। युवाओं व बच्चों ने इस उत्सव का भरपूर आनंद लिया।

चंडीगढ़ 12 जनवरी (जगदीश कुमार) चंडीगढ़ लोहड़ी पर्व को लेकर शहर और…
Share to :

मस्जिद व कब्रिस्तान की जमीन हड़पने के आरोप, वक्फ बोर्ड पर धमकी देने का दावा मोहाली |

25 दिसम्बर: जगदीश कुमारमोहाली के सेक्टर-109 स्थित मस्जिद और उससे सटी कब्रिस्तान…
Share to :

पब्लिक चार्जिंग पोर्ट पर डेटा चोरी से बचाएगा USB कंडोम, जानिए कैसे करता है काम

आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल के साथ साइबर…
Share to :