ननई दिल्ली 31 दिसंबर (जगदीश कुमार)साल 2025 का आज आखिरी दिन है और नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही देश में कई अहम नियम बदलने जा रहे हैं। 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाले ये बदलाव आम लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी और बजट पर सीधा असर डालेंगे। इनमें रसोई गैस (LPG), कार खरीद, PAN कार्ड से जुड़े नियम और केंद्रीय कर्मचारियों से संबंधित बदलाव शामिल हैं।इन नए नियमों के लागू होने से जहां घर का मासिक बजट प्रभावित हो सकता है, वहीं कुछ फैसलों से आर्थिक लेनदेन और सरकारी प्रक्रियाओं में भी बदलाव देखने को मिलेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि नए साल की शुरुआत के साथ इन नियमों को जानना और समझना बेहद ज़रूरी है, ताकि किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।आइए जानते हैं 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाले ऐसे ही 10 बड़े बदलाव, जो हर घर और हर जेब पर असर डाल सकते हैं।