जयपुर ( जगदीश कुमार )नए साल की शुरुआत के साथ ही राजस्थान पुलिस सेवा में शामिल अधिकारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जयपुर से जारी एक अहम फैसले के तहत राज्य सरकार ने 44 पुलिस निरीक्षकों को पदोन्नत करते हुए राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) में शामिल किया है। इस फैसले से पुलिस महकमे में खुशी की लहर है।संयुक्त शासन सचिव आनंदीलाल की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के अनुसार, लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे पुलिस निरीक्षकों को उनकी सेवा, अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर यह तोहफा दिया गया है। नए साल पर मिले इस प्रमोशन को पुलिस अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक, पदोन्नत किए गए सभी 44 पुलिस निरीक्षक विभिन्न जिलों और इकाइयों में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इन अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और जनता की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई है। सरकार की ओर से किए गए इस फैसले को उनकी मेहनत और निष्ठा का सम्मान माना जा रहा है।
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस प्रमोशन से न केवल अधिकारियों का उत्साह बढ़ेगा, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी गति आएगी। RPS में शामिल होने के बाद इन अधिकारियों को और अधिक जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिससे पुलिसिंग व्यवस्था और मजबूत होगी।
गौरतलब है कि राज्य में लंबे समय से पुलिस निरीक्षकों की पदोन्नति को लेकर चर्चाएं चल रही थीं। नए साल के मौके पर सरकार ने यह फैसला लेकर पुलिस महकमे को बड़ा तोहफा दिया है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इससे कानून-व्यवस्था और बेहतर होगी।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

धमतरी ब्रेकिंग 700 कट्टा धान से लदा ट्रक पलटा, सड़क पर बिखरीं बोरियां

धमतरी 8 जनवरी (दैनिक खबरनामा) धमतरी उमरगांव धान खरीदी केंद्र से संग्रहण…
Share to :

आवारा कुत्तों के समर्थन में मीका सिंह का बड़ा कदम, 10 एकड़ ज़मीन दान करने का ऐलान सुप्रीम कोर्ट से की मानवीय अपील

मुंबई 13 जनवरी ( दैनिक खबरनामा) मुंबई आवारा कुत्तों को लेकर जारी…
Share to :

आंध्र प्रदेश श्रीशैलम मंदिर परिसर में नए साल पर डांस, अन्नसत्र के 5 कर्मचारियों पर केस दर्ज

7 जनवरी( दैनिक खबरनामा )आंध्र प्रदेश पुलिस ने श्रीशैलम मल्लिकार्जुन मंदिर से…
Share to :

जेल बना स्टेटस सिंबल सोशल मीडिया पर अपराध का खतरनाक महिमामंडन

बिरसिंहपुर 7 जनवरी (दैनिक खबरनामा)मध्य प्रदेश के सतना जिले की बिरसिंहपुर तहसील…
Share to :