मोहाली 1 जनवरी 2026(जगदीश कुमार) के पावन अवसर पर मोहाली मीडिया से जुड़े पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों ने आपसी सद्भाव, सेवा और सामाजिक एकता का संदेश देते हुए गुरु का लंगर आयोजित किया। इस अवसर पर सभी ने एकजुट होकर गुरु महाराज के चरणों में मत्था टेका और नए साल में शांति, खुशहाली तथा समाज के कल्याण के लिए भगवान से प्रार्थना की।नववर्ष के मौके पर आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में दूध और ब्रेड का लंगर लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों, राहगीरों और मीडिया प्रतिनिधियों ने प्रसाद ग्रहण किया। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए दूध-ब्रेड का लंगर लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहा और सेवा भाव की सराहना की गई।आयोजन का मुख्य उद्देश्य नववर्ष की शुरुआत सेवा और सिमरन के साथ करना तथा गुरु की शिक्षाओंसमानता, सेवा और भाईचारे को आत्मसात करना रहा। मीडिया प्रतिनिधियों ने कहा कि लंगर केवल भोजन नहीं, बल्कि मानवता, समानता और सामाजिक एकता का प्रतीक है, जो हर वर्ग को एक साथ जोड़ने का कार्य करता है।कार्यक्रम के दौरान सभी ने यह संकल्प लिया कि आने वाले वर्ष में भी मोहाली मीडिया सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेगी और निष्पक्ष, निर्भीक व जिम्मेदार पत्रकारिता के माध्यम से समाज की सच्ची आवाज बनेगी। पूरा आयोजन शांतिपूर्ण, श्रद्धा और सेवा के माहौल में संपन्न हुआ, जहां सकारात्मक ऊर्जा और सहयोग की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।नववर्ष के इस शुभ अवसर पर दूध-ब्रेड का गुरु लंगर आयोजित कर मोहाली मीडिया ने समाज के प्रति अपने दायित्व, सेवा भावना और एकजुटता का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।