उत्तर प्रदेश 2 जनवरी(दैनिक खबरनामा )कन्नौज में सड़क सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता अभियान को गति देते हुए आज जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के निर्देशन में लागू सरकार की गाइडलाइंस की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा से जुड़े आवश्यक नियमों और सावधानियों का पालन करने का आह्वान किया।जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन-जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन करने से ही दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। उन्होंने वाहन चालकों से हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने तथा यातायात संकेतों का सम्मान करने की अपील की।
यह सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन विशेष रूप से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। प्रचार वाहन के माध्यम से पंपलेट, बैनर, पोस्टर और ऑडियो संदेशों के जरिए आम जनता को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में भी बच्चों और युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि कम उम्र से ही सुरक्षित सड़क व्यवहार की आदत विकसित हो सके।प्रशासन का उद्देश्य है कि सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन का रूप दिया जाए। इसके लिए यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के निर्देश दिए गए हैं।अंत में जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि कन्नौज जनपद को सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

नववर्ष से पहले रीवा में पुलिस अलर्ट, SP शैलेंद्र सिंह चौहान ने शहर में उतरकर संभाली कमान

रीवा (मध्यप्रदेश) | 26 दिसंबर (जगदीश कुमार)आगामी नववर्ष के मद्देनज़र रीवा जिले…
Share to :

अर्धकुंभ मेले में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे विचार-विमर्श

उत्तरा खण्ड 9 जनवरी( दैनिक खबरनामा)हरिद्वार में आयोजित होने वाले अर्धकुंभ मेले…
Share to :

स्लीपर बस यात्रियों के लिए बड़ी राहत अब सफर होगा पहले से ज्यादा सुरक्षित, गडकरी सरकार ने लागू किए सख्त नियम

नई दिल्ली 10 जनवरी (दैनिक खबरनामा)नई दिल्ली अगर आप अक्सर स्लीपर बसों…
Share to :

श्री अकाल तख्त साहिब में नतमस्तक हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, आस्था, विनम्रता और मर्यादा का दिया संदेश

अमृतसर, 15 जनवरी (दैनिक खबरनामा) अमृतसर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान…
Share to :