राजस्थान 2 जनवरी (दैनिक खबरनामा)महवा राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) ने संगठन को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए रोनक कुमार अवस्थी को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के बाद संगठन के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। जगह-जगह बधाइयों का दौर चला और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की।नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रोनक कुमार अवस्थी को संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से शुभकामनाएं दी जा रही हैं। कई संगठनों ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) राजस्थान में सामाजिक समरसता, संगठन विस्तार और समाजहित के कार्यों को नई दिशा देगी।इस अवसर पर रोनक कुमार अवस्थी ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि संगठन की विचारधारा को प्रदेश के प्रत्येक जिले और गांव तक पहुंचाया जाए तथा युवाओं को संगठन से जोड़कर समाज के उत्थान के लिए कार्य किया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) समाज में आपसी भाईचारे, संस्कारों और सामाजिक न्याय के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आने वाले समय में संगठन शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सेवा और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण को लेकर कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
कार्यकर्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि रोनक कुमार अवस्थी के नेतृत्व में संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और राजस्थान में संगठन और अधिक सशक्त होगा। नियुक्ति के बाद महवा सहित आसपास के क्षेत्रों में उत्सव जैसा माहौल रहा, जहां समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी जाहिर की।कुल मिलाकर, रोनक कुमार अवस्थी की प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) को राजस्थान में नई पहचान और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

छेड़छाड़ मामले में बयान देने जा रही महिला सुपरवाइजर को चलती ट्रेन से फेंकने का आरोप, FIR दर्ज

लखनऊ 3 जनवरी ( दैनिक खबरनामा ) में छेड़छाड़ के मामले में…
Share to :

इंस्टाग्राम की दोस्ती बनी अपहरण की वजह, फिरौती के लिए अगवा 15 वर्षीय बालिका सकुशल बरामद

उत्तर प्रदेश 11 जनवरी(दैनिक खबरनामा)बरेली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी…
Share to :

उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी, कश्मीर हिमाचल उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट

चंडीगढ़ 5 जनवरी( जगदीश कुमार)उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने एक…
Share to :

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारियों का हंगामा, दो महीने से वेतन न मिलने पर मुख्य गेट के बाहर धरना

31 दिसंबर (जगदीश कुमार)रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों…
Share to :