उत्तर प्रदेश 2 जनवरी (दैनिक खबरनामा)बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में शातिर बदमाश फैजान गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी आसिफ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इज्जतनगर थाना पुलिस को क्षेत्र में संदिग्ध बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस दौरान फैजान के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बदमाश फैजान को भी इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, ₹270 नकद और एक स्कूटी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार बदमाश फैजान आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई जा रही है।फिलहाल फरार आरोपी आसिफ की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच जारी है।