SAS नगर (जगदीश कुमार)मोहाली में 1 जनवरी 2026 को हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। DSP करण सिंह संधू ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 103, 190, 191(3) और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया था।DSP संधू के अनुसार, आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते तेजधार हथियारों से हमला किया। मामले की जांच के दौरान CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया है और आगे की जांच जारी है। DSP करण सिंह संधू ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।