चंडीगढ़ 5 जनवरी( जगदीश कुमार) स्थित विशेष CBI अदालत ने शुक्रवार को कथित रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार निलंबित पंजाब पुलिस के उप महानिरीक्षक (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर की जमानत याचिका खारिज कर दी।CBI द्वारा जारी बयान के अनुसार, चंडीगढ़ स्थित भुल्लर के आवास से लगभग 7.5 करोड़ रुपये की नकदी, 2.5 किलोग्राम सोने के आभूषण, 26 लग्जरी घड़ियां सहित अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है।सुनवाई के दौरान भुल्लर की ओर से पेश अधिवक्ता एसपीएस भुल्लर ने दलील दी कि मामले में चालान पहले ही दाखिल किया जा चुका है, ऐसे में आगे किसी जांच की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी पिछले 77 दिनों से न्यायिक हिरासत में है।वहीं, सरकारी वकील ने जमानत याचिका का विरोध किया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने याचिका खारिज कर दी।इससे पहले, 4 दिसंबर 2025 को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भी भुल्लर के खिलाफ दर्ज दो CBI मामलों में कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। अदालत ने तत्काल राहत और अंतरिम आदेश के दायरे को लेकर विस्तृत सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया था।
You May Also Like
चंडीगढ़ फिजियोथेरेपी सेंटर सेहत, ताकत और बेहतर मूवमेंट की ओर भरोसेमंद कदम
- Vishal
- January 3, 2026
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई उड़ानों को बढ़ावा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर ₹750 और घरेलू पर ₹300 प्रोत्साहन
- Vishal
- January 3, 2026
एक हफ्ते के घने कोहरे के बाद ट्राइसिटी में लौटी धूप, तापमान में दर्ज हुई बड़ी बढ़ोतरी
- Vishal
- January 6, 2026
चंडीगढ़ में पर्यटन प्रचार पर 33.26 करोड़ कैसे खर्च हुए? उठे सवाल, उप-समिति से तत्काल समीक्षा की मांग
- Dainik Khabarnama
- December 16, 2025