मोहाली 5 जनवरी( जगदीश कुमार)मोहाली जिले के गांव जुझार नगर में विकास कार्यों को लेकर सरपंच इकबाल सिंह से सीधी बातचीत की गई। इस दौरान उन्होंने अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियों और आने वाली योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।सरपंच इकबाल सिंह ने बताया कि उन्हें सरपंच पद संभाले हुए एक वर्ष पूरा हो चुका है। इस एक साल के कार्यकाल में सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि पिछली पंचायत द्वारा सरकार को मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए दी गई कई एकड़ पंचायत भूमि को कड़ी मेहनत और लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद वापस लिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि चूंकि अब उस स्थान पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण नहीं हो रहा था, इसलिए पंचायत की जमीन को सुरक्षित करना बेहद जरूरी था।उन्होंने आगे बताया कि गांव की आंगनबाड़ी का निर्माण कार्य पूरी तरह से मुकम्मल हो चुका है और बहुत जल्द इसे गांववासियों को समर्पित कर दिया जाएगा। इससे गांव के छोटे बच्चों और महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।सरपंच इकबाल सिंह ने कहा कि बच्चों के लिए खेल के मैदान और गांव में एक सुंदर पार्क विकसित करने की योजना पर भी तेजी से काम किया जा रहा है, जिसे आने वाले समय में पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा युवाओं और बुजुर्गों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गांव में एक ओपन जिम स्थापित करने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है जिसे मंजूरी मिलने के बाद जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।
उन्होंने बताया कि पंचायत का उद्देश्य गांव का समग्र विकास करना है,ताकि जुझार नगर को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जा सके। सरपंच ने यह भी कहा कि भविष्य में गांव में बुनियादी सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए पंचायत पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम करती रहेगी।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पंजाब सरकार का ‘प्रोजेक्ट हिफाज़त’ शुरू, 181 हेल्पलाइन से मिलेगा 24×7 सहारा

पंजाब 3 जनवरी( जगदीश कुमार) पंजाब सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा,…
Share to :

पंजाब के होशियारपुर जिले के लांबरा कांगड़ी गांव ने बीते दस वर्षों से बिना एलपीजी के खाना बनाकर एक मिसाल पेश की है।

पंजाब 14 जनवरी( दैनिक खबरनामा) पंजाब के होशियारपुर जिले का लांबरा कांगड़ी…
Share to :

मोहाली जिला बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रिंस ने जीता ‘मिस्टर मोहाली’ का खिताब

मोहाली 2 जनवरी (दैनिक खबरनामा)मोहाली जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 8वीं मिस्टर…
Share to :

पंजाब में गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल 75 वर्षीय सिख महिला ने मस्जिद के लिए दान की ज़मीन, सिख-हिंदू परिवार कर रहे हैं सहयोग

पंजाब 3 जनवरी( जगदीश कुमार) फतेहगढ़ साहिब में साम्प्रदायिक सौहार्द की एक…
Share to :