सुकमा 7 जनवरी (दैनिक खबरनामा)छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। केरलापाल थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीन कैंप गोगुंडा के आसपास जंगल-पहाड़ी इलाके में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री का डंप बरामद किया गया है।सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार नक्सलियों ने यह डंप सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से दुर्गम जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में छिपाकर रखा था। खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ली, जिसके बाद यह नक्सली डंप सामने आया।
अधिकारियों का कहना है कि जिले में लगातार चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के कारण नक्सल संगठन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हथियार और विस्फोटक सामग्री की बरामदगी से नक्सलियों की किसी बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह बहाल किया जा सके।