कन्नौज 9 जनवरी(दैनिक खबरनामा) कन्नौज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर कन्नौज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार में मंत्री एवं कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह ने बड़ा बयान दिया।
संदीप सिंह ने कहा कि “बाबू जी को श्रीराम के लिए सरकार की भी चिंता नहीं थी, इसी कारण मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कारसेवकों को रोकने की कोई कोशिश नहीं की।मंत्री संदीप सिंह ने आगे कहा कि यदि उस समय कोई और मुख्यमंत्री होता तो वह कारसेवकों पर गोलियां तक चलवा सकता था, लेकिन रामभक्त कल्याण सिंह ने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया।उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह अक्सर कहा करते थे श्रीराम के लिए एक नहीं, सैकड़ों सरकारें भी कुर्बान कर दूं।संदीप सिंह सदर क्षेत्र के मुक्ता काशी मंच में आयोजित कल्याण सिंह की जन्म जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।