नई दिल्ली 10 जनवरी(दैनिक खबरनामा नई दिल्ली में आयोजित वेस्टर्न कमांड अलंकरण समारोह में भारतीय सेना के 100 अधिकारियों और जवानों को वीरता और विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। यह पदक राष्ट्र की सेवा में असाधारण साहस, नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा को मान्यता देने के लिए प्रदान किए गए।
सम्मानित किए गए पदकों में 6 युद्ध सेवा पदक, 30 सेना मेडल (वीरता) शामिल हैं, जिनमें 4 मरणोपरांत दिए गए। इसके अलावा 17 सेना मेडल (विशिष्ट सेवा) प्रदान किए गए, जिनमें एक बार टू सेना मेडल भी शामिल है। साथ ही 44 विशिष्ट सेवा मेडल देकर उत्कृष्ट सेवा को सम्मानित किया गया।समारोह को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वेस्टर्न कमांड ने सभी सम्मान प्राप्त करने वाले सैन्यकर्मियों को बधाई दी और कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने सभी रैंकों के अधिकारियों और जवानों से पेशेवर उत्कृष्टता, नवाचार और ऑपरेशनल तत्परता बनाए रखने का आह्वान किया तथा देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता पर जोर दिया।अलंकरण समारोह के बाद सेना कमांडर और शुचि कटियार, क्षेत्रीय अध्यक्ष, आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) ने सम्मानित जवानों, युद्ध विधवाओं और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनके अमूल्य योगदान और त्याग के लिए आभार व्यक्त किया।