मोहाली 12 जनवरी( जगदीश कुमार)मोहाली।जिला मोहाली के पिंड बलियाली में कथित रूप से अवैध निर्माण का एक गंभीर मामला सामने आया है। गांववासियों का आरोप है कि गांव में एक इमारत नाजायज तरीके से सात मंज़िल तक खड़ी कर दी गई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि प्रशासन को इसकी कोई भनक तक नहीं लगी।ग्रामीणों के अनुसार, इस निर्माण के कारण आसपास के कई मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। गांव के त्रिलोचन सिंह, अमर सिंह, सिकंदर सिंह और जयपाल सिंह का कहना है कि निर्माण कार्य के चलते उनके घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं, दरवाजे उखड़ गए और मकान रहने लायक नहीं बचे। हालात ऐसे हो गए कि उन्हें अपने घर छोड़कर टीन के शेड में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।ग्रामीणों ने बताया कि जिस व्यक्ति पर यह अवैध निर्माण करने का आरोप है, उसका नाम नक्षत्र सिंह है। गांववालों का कहना है कि उन्होंने नक्षत्र सिंह को कई बार समझाया कि इस तरह का निर्माण न किया जाए, लेकिन वह उन्हें लगातार आश्वासन देता रहा कि यदि किसी को नुकसान होगा तो उसकी भरपाई कर दी जाएगी।
ग्रामीणों का आरोप है कि जब पूरी इमारत (पीजी) बनकर तैयार हो गई, तो न तो किसी को मुआवज़ा दिया गया और न ही नुकसान की भरपाई की गई। उल्टा, अब कथित तौर पर उन्हें यह कहकर धमकाया जा रहा है कि “जो करना है कर लो, मैं किसी को कुछ नहीं दूंगा।”गांववासियों में प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर गहरा रोष है। उनका कहना है कि अगर लोग अपने पुश्तैनी घर छोड़कर शहरों में रहने को मजबूर हो जाएं, तो इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत मामले की जांच करे, अवैध निर्माण पर कार्रवाई करे और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाए।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

पंजाब में बेर की खेती बना रही नई पहचान ‘गरीबों का फल’ अब किसानों की आमदनी का मजबूत जरिया

पंजाब 12 जनवरी( दैनिक खबरनामा )पंजाब, जिसे लंबे समय से देश का…
Share to :

झूठ और अन्याय की राजनीति को नकारें, सुशासन को मजबूत करें समराला में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

पंजाब( दैनिक खबरनामा) पंजाब में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
Share to :

सीएम मान और केजरीवाल की ट्रेडर्स कमीशन से अहम बैठक छोटे दुकानदार सरकार की प्राथमिकता, GST में राहत का दिया भरोसा

मोहाली 8 जनवरी( जगदीश कुमार)पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी…
Share to :

गांव जुझार नगर के विकास पर सरपंच इकबाल सिंह से विशेष बातचीत, एक साल में गिनाईं बड़ी उपलब्धियां

मोहाली 5 जनवरी( जगदीश कुमार)मोहाली जिले के गांव जुझार नगर में विकास…
Share to :