छत्तीसगढ़ 15 जनवरी (दैनिक खबरनामा) छत्तीसगढ़ जिला मुख्यालय में कांग्रेस भवन से लेकर दंतेश्वरी मंदिर तक सड़क के दोनों ओर करोड़ों रुपये की लागत से फुटपाथ का निर्माण कराया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से यह कार्य पैदल चलने वाले नागरिकों और दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया था। हालांकि, निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है, लेकिन जितना फुटपाथ तैयार हो चुका है, उस पर अतिक्रमण शुरू हो गया है।
फुटपाथ निर्माण का मुख्य उद्देश्य यह था कि नवरात्रि के दौरान दंतेवाड़ा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता दंतेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भीड़ के कारण अक्सर सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन ने फुटपाथ निर्माण की योजना बनाई थी।लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि फुटपाथ बनते ही उस पर दुकानदारों और अस्थायी ठेलों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। कहीं सामान रख दिया गया है तो कहीं अस्थायी दुकानें सजा दी गई हैं। इसके चलते पैदल यात्रियों को फुटपाथ का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है और उन्हें मजबूरन सड़क पर चलना पड़ रहा है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए जा रहे फुटपाथ का उद्देश्य ही समाप्त हो जाएगा। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि फुटपाथ निर्माण के साथ-साथ उस पर अतिक्रमण रोकने के लिए भी ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता और नवरात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके।