हरियाणा 17 जनवरी (दैनिक खबरनामा) हरियाणा झज्जर प्रो रेसलिंग लीग (PWL) में शुक्रवार को खेले गए मुकाबलों में हरियाणा की बेटी सारिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्यूबा की पहलवान और पेरिस ओलंपिक 2024 की रजत पदक विजेता गुजमान लोपेज को 7–0 से करारी शिकस्त दी। 53 किलोग्राम भार वर्ग में खेले गए इस मुकाबले में सारिका ने पूरी तरह दबदबा बनाए रखा और दिन का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिखाया।दिल्ली दंगल वॉरियर्स और महाराष्ट्र केसरी की टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में सारिका की बेखौफ कुश्ती और तकनीकी श्रेष्ठता ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उनकी इस जीत से दिल्ली टीम को महिला वर्ग में निर्णायक बढ़त मिली।गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में गुजमान लोपेज को हराया था, लेकिन वजन सीमा से अधिक होने के कारण विनेश को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया था। इसका फायदा लोपेज को मिला और उन्हें ओलंपिक में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।टीम मुकाबले में दिल्ली दंगल वॉरियर्स के कप्तान सुजीत कलकल ने अंतिम बाउट में 6–2 से जीत दर्ज कर टीम को 6–3 से शानदार विजय दिलाई। हरियाणा के दादरी जिले के गांव इमलोटा निवासी सुजीत ने निर्णायक मुकाबले में दबाव को अपने पक्ष में रखते हुए महाराष्ट्र केसरी की वापसी की उम्मीदों पर पूरी तरह विराम लगा दिया।
पुरुषों के 57 किलोग्राम भार वर्ग में हरियाणा के ही शुभम कौशिक ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पावर मिनट में चार अंकों का अहम टेकडाउन लगाया और 12–10 से मुकाबला अपने नाम किया। शुभम की यह जीत दिल्ली टीम की मजबूत वापसी का अहम मोड़ साबित हुई।इस पूरे मुकाबले में हरियाणा से जुड़े पहलवानों का दबदबा साफ नजर आया। खासकर 17 वर्षीय सारिका की ऐतिहासिक जीत ने यह साबित कर दिया कि हरियाणा की मिट्टी से निकलने वाली प्रतिभाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की दिग्गज खिलाड़ियों को चुनौती देने का माद्दा रखती हैं।