राजस्थान 18 जनवरी (दैनिक खबरनामा) राजस्थान करौली के प्रसिद्ध आराध्य देव भगवान मदनमोहन जी मंदिर में मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। माघ माह की अमावस्या, जिसे मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है, इस दिन भक्तजन भगवान के दर्शन कर दान-दक्षिणा देते हैं और मनोकामनाएं मांगते हैं।श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत दुपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया है, ताकि भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।वहीं, मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी दर्शन व्यवस्था को सुगम और सुलभ बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। ट्रस्ट कर्मियों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे शांतिपूर्वक भगवान मदनमोहन जी के दर्शन कर सकें।