चंडीगढ़ 28 जनवरी 2026 (जगदीश कुमार) चंडीगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पुलिस विभाग ने चार डीएसपी के तबादले के आदेश जारी किए हैं, जिसके तहत कई अहम विंगों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है। इस संबंध में ट्रांसफर ऑर्डर की कॉपी भी जारी कर दी गई है।जानकारी के अनुसार, अब तक क्राइम ब्रांच का काम देख रहे डीएसपी धीरज कुमार को साउथ वेस्ट का चार्ज सौंपा गया है। वहीं उनकी जगह डीएसपी लक्ष्य पांडे को क्राइम ब्रांच की अहम जिम्मेदारी दी गई है। लक्ष्य पांडे इससे पहले डीएसपी ट्रैफिक के साथ-साथ आईआरबी, कंप्यूटर, आईटी सिक्योरिटी और हेडक्वार्टर कम्युनिकेशन का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे।इसी क्रम में डीएसपी सीता देवी को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। वह पहले कम्युनिटी पुलिस और डीएसपी एडमिन का अतिरिक्त चार्ज देख रही थीं, जबकि अब उन्हें डीएसपी कम्युनिटी पुलिस, लाइन (अतिरिक्त चार्ज) और एडमिन (अतिरिक्त चार्ज) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं डीएसपी रामगोपाल, जिनके पास पहले डीसीपी ट्रैफिक, पीसीआर और सिक्योरिटी विंग का चार्ज था, अब उन्हें डीएसपी ट्रैफिक, पीसीआर (अतिरिक्त चार्ज) और डीएसपी सिक्योरिटी विंग की जिम्मेदारी दी गई है।सूत्रों के मुताबिक, यह तबादले अभी यहीं तक सीमित नहीं रह सकते। पुलिस विभाग में जल्द ही थाना प्रभारियों के भी तबादले किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर एक सूची पहले ही तैयार की जा चुकी है, जो वरिष्ठ अधिकारियों के पास विचाराधीन है। हालांकि अभी तक उस पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। माना जा रहा है कि या तो जल्द ही उस सूची को मंजूरी मिल सकती है या फिर नई सूची सिरे से तैयार की जा सकती है।इधर, शहर के कई इंस्पेक्टर अच्छी पोस्टिंग पाने के लिए सिफारिशें लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर चंडीगढ़ के डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा पहले ही एक क्राइम मीटिंग में सख्त रुख अपना चुके हैं। उन्होंने सेक्टर-34 जैसे संवेदनशील इलाके में पोस्टिंग को लेकर हो रही सिफारिशों पर भी सवाल उठाए थे।
फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस में यह तबादला प्रक्रिया आने वाले दिनों में और तेज होने के संकेत दे रही है, जिससे विभागीय कामकाज में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

नए साल के जश्न से पहले चंडीगढ़ में सुरक्षा कड़ी, 1100 पुलिसकर्मी तैनात

चंडीगढ़ 31 दिसम्बर (जगदीश कुमार) नए साल के जश्न को लेकर चंडीगढ़…
Share to :

चंडीगढ़ में भाजपा मेयर प्रत्याशी पर आज फैसला संभव, ऑब्जर्वर विनोद तावड़े नहीं पहुंचे, पार्षदों और नेताओं में बढ़ी हलचल

चंडीगढ़ 21 जनवरी ( जगदीश कुमार) चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चंडीगढ़…
Share to :

पंजाब में ‘सेहत की गारंटी’ मान सरकार लाई 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज, हर परिवार को मिलेगा लाभ

चंडीगढ़ 24 जनवरी 2026 (जगदीश कुमार)पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार…
Share to :

13 साल बाद चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की एजीएम (AGM) आयोजित, सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

चंडीगढ़ 12 जनवरी( जगदीश कुमार)चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की वार्षिक आम…
Share to :