रीवा | 25 दिसंबर (जगदीश कुमार की रिपोर्ट) अमित शाह के रीवा दौरे को लेकर प्रशासन चौकन्ना, डिप्टी सीएम ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षणकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित रीवा दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यातायात, भीड़ नियंत्रण और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं तक हर पहलू पर बारीकी से काम किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम ने स्वयं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यकदिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने मंच, पंडाल, पार्किंग, बैरिकेडिंग, प्रवेश-निकास मार्ग, वीआईपी मूवमेंट और आम जनता की सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यक्रम में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह दौरा प्रशासन के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ निभाया जाना चाहिए।इधर, मुख्यमंत्री ने भी कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, आपातकालीन सेवाओं, स्वास्थ्य इंतजाम और कंट्रोल रूम की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक योजना (कंटिन्जेंसी प्लान) तैयार रखें।पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने की तैयारी शुरू कर दी है। संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है। सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन निगरानी और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती के भी निर्देश दिए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा अलग-अलग रूट प्लान तैयार किया गया है ताकि आम नागरिकों को न्यूनतम असुविधा हो।नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों को साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात रखने को कहा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध हो सके।प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अमित शाह के रीवा दौरे को लेकर सभी तैयारियां तय समयसीमा में पूरी कर ली जाएंगी। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और कार्यक्रम शांतिपूर्ण व सफल तरीके से संपन्न कराया जाएगा।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर पीएम मोदी का नमन, साहस-बलिदान को बताया प्रेरणास्रोत

नई दिल्ली 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख धर्म के…
Share to :

धर्मध्वजा आस्था, विज्ञान और शिल्प का संगम हजारों साल तक कैसे अडिग रहेगा अयोध्या का राम मंदिर, क्यों नहीं लगी लोहे की एक भी कील, सिर्फ पत्थरों से कैसे रचा गया चमत्कार

अयोध्या 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)अयोध्या में निर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर केवल एक…
Share to :

अरावली संरक्षण पर सख्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सघन वृक्षारोपण और अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास…
Share to :

चंडीगढ़ में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा 1 साल में 8,495 शिकायतें, FIR सिर्फ 150; सरगना अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर

चंडीगढ़ | रिपोर्ट: जगदीश कुमार चंडीगढ़ में साइबर ठगी के मामले लगातार…
Share to :