मोहाली 12 जनवरी (जगदीश कुमार) मोहाली शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान परविंदर सिंह सोहाणा की अगुवाई में आज मोहाली में एक अहम प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने चोरी हुए 328 पावन सरूपों के गंभीर मामले को लेकर पंजाब सरकार पर कड़ा प्रहार किया। अकाली दल नेताओं ने कहा कि यह मामला सीधे तौर पर सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं से जुड़ा हुआ है, लेकिन पंजाब सरकार इस पर न तो गंभीर दिखाई दे रही है और न ही दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर रही है।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए परविंदर सिंह सोहाणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान इस अत्यंत संवेदनशील और शर्मनाक मामले से अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही और उदासीन रवैये के कारण आज तक सच्चाई सामने नहीं आ सकी है और न ही दोषियों को सजा मिली है।अकाली दल के जिला प्रधान ने स्पष्ट शब्दों में मांग की कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को अकाल तख्त साहिब में बिना किसी शर्त के पेश होकर सिख पंथ से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पावन सरूपों की चोरी केवल एक अपराध नहीं, बल्कि सिख मर्यादा और आस्था पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।परविंदर सिंह सोहाणा ने चेतावनी दी कि यदि पंजाब सरकार ने जल्द ही इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाए, तो शिरोमणि अकाली दल राज्य भर में जन आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होगा। उन्होंने कहा कि अकाली दल सिख पंथ और पंजाब के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करता रहेगा।
प्रेस वार्ता में अकाली दल के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे, जिन्होंने एक स्वर में सरकार के खिलाफ रोष जताया और न्याय की मांग की।