चंडीगढ़ 22 जनवरी( दैनिक खबरनामा ) चंडीगढ़। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक बड़े बैंकिंग घोटाले का खुलासा करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को इसकी आधिकारिक सूचना दे दी है। बैंक द्वारा शुक्रवार को की गई रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया गया कि श्री इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड के पूर्व प्रमोटर्स ने 1,240.94 करोड़ रुपये,जबकि श्री इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड ने 1,193.06 करोड़ रुपये की भारी धोखाधड़ी की है। इस तरह कुल फ्रॉड की राशि 2,434 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।पीएनबी के अनुसार, आंतरिक जांच के दौरान वित्तीय अनियमितताओं और नियमों के उल्लंघन के ठोस सबूत सामने आए हैं। बैंक ने मामले को गंभीर मानते हुए नियामक संस्थाओं को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संबंधित एजेंसियों द्वारा अब इस पूरे प्रकरण की गहन जांच की जा रही है।इस बड़े घोटाले को लेकर हरियाणा सरकार भी सख्त रुख अपनाए हुए है। राज्य सरकार की ओर से सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले में त्वरित, पारदर्शी और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सरकार ने स्पष्ट किया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।सरकार ने यह भी आदेश दिए हैं कि मामले की प्रभावी निगरानी और समन्वय के लिए हर विभाग में नोडल अधिकारियों की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए, ताकि जांच प्रक्रिया में किसी तरह की ढिलाई न हो और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।सूत्रों के मुताबिक, आर्थिक अपराध शाखा, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और अन्य केंद्रीय एजेंसियां भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। आने वाले दिनों में इस घोटाले से जुड़े कई और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को मिला आधुनिक रूप, विशाल कॉनकोर्स और 8 लिफ्टों की शुरुआत से यात्रियों को बड़ी राहत

चंडीगढ़ 22 जनवरी ( जगदीश कुमार) चंडीगढ़। रेलवे स्टेशन का नया और…
Share to :

चंडीगढ़ के 5 बड़े लंबित मुद्दों पर फैसला जल्द, अमित शाह की अध्यक्षता में होगी अहम बैठक

चंडीगढ़ 13 जनवरी( जगदीश कुमार) चंडीगढ़ से जुड़े नागरिक और प्रशासनिक मामलों…
Share to :

SI भर्ती विवाद गलत शपथ-पत्र और उत्तर-कुंजी चुनौती पर हाईकोर्ट सख्त, याचिका खारिज

चंडीगढ़ 25 जनवरी 2026( जगदीश कुमार) चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने…
Share to :

चंडीगढ़ को मिलेगा ₹1,000 करोड़ का मेगा मेकओवर, बदलेगा शहर का स्काईलाइन अहम प्रोजेक्ट्स को मिली रफ्तार

चंडीगढ़ 3 जनवरी( जगदीश कुमार) चंडीगढ़ शहर जल्द ही एक बड़े बदलाव…
Share to :