राजस्थान 29 दिसम्बर (जगदीश कुमार)बसवा उपखण्ड के मेघमाला क्षेत्र में हीरोज क्लब बसवा के तत्वावधान में 27 दिसंबर से आयोजित ओपन सेमी शूटिंग प्रतियोगिता 2025 का समापन 28 दिसंबर को हुआ। प्रतियोगिता में कुल 27 टीमों ने भाग लेकर अपने निशानेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीराम खिलाड़ी मीणा, कस्टम अधिकारी रहे। उन्होंने विजेता डीएसबी क्लब दौसा के खिलाड़ियों को ₹11,000 नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उपविजेता मेजबान हीरोज क्लब बसवा के खिलाड़ियों को ₹5,100 नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी दी गई। वहीं तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर क्रमशः दिवाकर टीम और कैरवावाल टीम के खिलाड़ियों को ₹1,100-₹1,100 नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।इसके अलावा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भुनेश कुमार मथुरिया को बेस्ट शूटर और गौरव जांगिड़ (दौसा) को बेस्ट नेटर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।समापन अवसर पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे खेल आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही।