बिहार 25 जनवरी 2026( दैनिक खबरनामा ) बिहार पटना बिहार की राजनीति में रविवार को एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने तेजस्वी यादव को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस अहम फैसले के बाद तेजस्वी यादव ने अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। यह दृश्य भावनात्मक होने के साथ-साथ पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन के संकेत भी देता है।राजद के इस फैसले को संगठन को नई मजबूती देने और आने वाले चुनावी मुकाबलों के लिए रणनीतिक तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, तेजस्वी यादव को यह जिम्मेदारी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने और राजनीतिक चुनौतियों का मजबूती से सामना करने के उद्देश्य से सौंपी गई है।तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में एक मजबूत युवा चेहरे के रूप में उभरे हैं। वे पूर्व उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं और नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सरकार को लगातार घेरते रहे हैं। उनकी लोकप्रियता खासकर युवाओं, छात्रों और पिछड़े वर्गों के बीच तेजी से बढ़ी है।पार्टी नेताओं का मानना है कि तेजस्वी यादव की कार्यशैली, ऊर्जा और राजनीतिक समझ से राजद को नई दिशा मिलेगी। नियुक्ति के बाद पार्टी कार्यालय में उत्सव का माहौल देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी।राजद के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी और अधिक संगठित, आक्रामक और प्रभावशाली होगी। नेताओं का मानना है कि यह फैसला 2025 के विधानसभा चुनाव और भविष्य की राजनीतिक रणनीति के लिहाज से बेहद अहम साबित होगा।राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह कदम राजद में पीढ़ीगत नेतृत्व परिवर्तन की दिशा में बड़ा संकेत है। लालू यादव की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब तेजस्वी यादव के कंधों पर होगी।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

देशभक्ति की विरासत 1965 युद्ध के नायक की पोती और पूर्व सैनिक का बेटा करेंगे परेड टुकड़ी का नेतृत्व

नई दिल्ली 25 जनवरी 2026 ( दैनिक खबरनामा) नई दिल्ली गणतंत्र दिवस…
Share to :

बसंत पंचमी पर पीजी कॉलेज में श्रद्धा और उत्साह के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना

मध्य प्रदेश 23 जनवरी (दैनिक खबरनामा) मध्य प्रदेश गुना बसंत पंचमी के…
Share to :

नववर्ष से पहले रीवा में पुलिस अलर्ट, SP शैलेंद्र सिंह चौहान ने शहर में उतरकर संभाली कमान

रीवा (मध्यप्रदेश) | 26 दिसंबर (जगदीश कुमार)आगामी नववर्ष के मद्देनज़र रीवा जिले…
Share to :

लंकापल्ली जंगल में माओवादियों का प्रेशर IED विस्फोट, ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ 23 जनवरी (दैनिक खबरनामा) छत्तीसगढ़ बीजापुर। बीजापुर जिले के इलमीडी थाना…
Share to :