पंजाब 14 जनवरी( दैनिक खबरनामा ) लुधियाना लोहड़ी पर्व के मद्देनज़र बढ़ती पतंगबाजी और चीनी मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। मंगलवार को पुलिस ने दोपहिया वाहनों पर विशेष रूप से डिजाइन किए गए लोहे के वायर शील्ड लगाए, ताकि बाइक सवारों को पतंग के मांझे से होने वाली गंभीर चोटों से बचाया जा सके।
यह अभियान मंडी मुल्लापुर के मुख्य चौक पर डीएसपी (डाखा) वरिंदर सिंह खोसा की निगरानी में चलाया गया। इसी दौरान मंडी मुल्लापुर क्षेत्र में प्रतिबंधित चीनी मांझा बेचने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मौके से चीनी मांझे की 10 रीलें जब्त कीं।पुलिस ने डाखा, जोधन और सुधर थाना क्षेत्रों में संचालित पतंग और मांझा विक्रेताओं के साथ बैठकें भी कीं। दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई कि प्रतिबंधित चीनी मांझा बेचने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं।ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान तेज जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस टीमें आसपास के गांवों और कस्बों में जाकर सरपंचों, पंचों और अन्य गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में बैठकें कर रही हैं। बच्चों को प्लास्टिक से बने चीनी मांझे के खतरों के बारे में बताया जा रहा है, जबकि अभिभावकों से अपील की जा रही है कि वे बच्चों को इसका उपयोग न करने दें।पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी प्रतिबंधित चीनी मांझे की बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।