अजमेर/जयपुर 26 दिसम्बर (जगदीश कुमार)अरावली पर्वतमाला के संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा को लेकर आज “अरावली बचाओ, भविष्य बचाओ” अभियान के तहत राजस्थान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में जयपुर में एक विशाल पैदल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च जालूपुरा थाना परिसर के सामने से प्रारंभ होकर कलेक्ट्र सर्किल तक निकाला गया।अजमेर जिले से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंकित घारू के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता जयपुर पहुँचे और पूरे जोश व उत्साह के साथ मार्च में शामिल हुए। इस अवसर पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अंकित घारू ने अरावली पर्वतमाला को राजस्थान की जीवनरेखा बताते हुए इसके संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण से कोई समझौता नहीं किया जा सकता और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए अरावली का संरक्षण बेहद जरूरी है।मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार से अरावली क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाली नीतियों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की। पैदल मार्च में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई कमल डिडवाणिया, पंकज गुर्जर, जगमाल गुर्जर, चंद्रवीर सिंह, शुभम मेघवाल, मोहित खन्ना, हिमेश गोयर, राजवीर गुर्जर, आकाश बोयत, रणजीत घारू, पवन सिसोदिया, अर्जुन गुर्जर, पंकज रावत, गजेंद्र नरूका, सगीर अहमद, अभय राजपाल सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद
