मध्य प्रदेश 4 जनवरी(दैनिक खबरनामा)सीधी जिले के मझौली ब्लॉक अंतर्गत मड़वास में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में निरंतर जारी है। कार्यक्रम की शुरुआत 1 जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ की गई थी, जिसके पश्चात 2 जनवरी से विधिवत रूप से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।कथा के दूसरे दिन सतगुरुदेव भगवान स्वामी जी महाराज ने श्रीमद् भागवत के प्रसंगों का मधुर वाणी में विस्तार से वर्णन किया। अपने प्रवचन के दौरान उन्होंने कलियुग के स्वरूप, उसके प्रभाव और उससे बचने के उपायों पर प्रकाश डाला। स्वामी जी महाराज ने कहा कि कलियुग में भक्ति, सत्संग और सदाचार ही मानव जीवन को सही दिशा देने का माध्यम हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
यह धार्मिक आयोजन मड़वास निवासी भाजपा नेता अशोक पयासी जी, राजेश मिश्रा जी, संजय मिश्रा जी, बुद्धशेन मिश्रा जी, चंद्रशेखर मिश्रा जी, रामवतार परौहा जी, अमित मिश्रा, आकाश मिश्रा, अनिक मिश्रा सहित समस्त मिश्रा परिवार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन स्थल पर क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखी गई, जो कथा श्रवण कर स्वयं को धन्य महसूस कर रहे थे।कथा के दौरान भजन-कीर्तन और संगीतमय प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु भाव-विभोर होकर भगवान के नाम का स्मरण करते नजर आए। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं।
आयोजकों ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का यह कार्यक्रम आगामी दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर कथा श्रवण करेंगे। मड़वास क्षेत्र में इस धार्मिक आयोजन से आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण हुआ है और ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

बेटे के निधन के बाद अनिल अग्रवाल का बड़ा संकल्प 75% संपत्ति करेंगे दान, बोले अब पूरी जिंदगी सादगी से जिऊंगा

नई दिल्ली 8 जनवरी (दैनिक खबरनामा) नई दिल्लीवेदांता ग्रुप के चेयरमैन और…
Share to :

योगी सरकार का बड़ा अभियान यूपी के 21 जिलों के 64 ब्लॉकों में 10 से 28 फरवरी तक घर-घर पहुंचेगी टीमें

लखनऊ 8 जनवरी (दैनिक खबरनामाउत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के…
Share to :

रायफल क्लब मैदान की नीलामी पर सियासी संग्राम तेज, सपा और जेडीयू का जोरदार विरोध, आंदोलन की चेतावनी

बांदा 7 जनवरी (दैनिक खबरनामा)जनपद के ऐतिहासिक रायफल क्लब खेल मैदान को…
Share to :

आस्था, आत्मीयता और आक्रामक जनसंपर्क तस्वीरों में कैद PM मोदी का 2025 का सफर

अयोध्या 30 दिसम्बर (जगदीश कुमार)अगर 2025 को तस्वीरों में देखा जाए, तो…
Share to :