उत्तर प्रदेश 5 जनवरी ( दैनिक खबरनामा) प्रयागराज माघ मेला 2026 के तहत पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर अनुमान से कहीं कम श्रद्धालु और यात्री पहुंचने के बाद रेलवे प्रशासन ने रविवार को प्रयागराज के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर लागू महाकुंभ जैसी विशेष पाबंदियों को वापस ले लिया। इन पाबंदियों को हटाने का फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया।डिविजनल रेलवे मैनेजर अमित सिंह ने बताया कि स्टेशन परिसरों में लागू एकतरफा (सिंगल डायरेक्शन) प्रवेश व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है और वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह बहाल कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हालात की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया, क्योंकि सुबह के समय भीड़ का स्तर सामान्य से काफी कम रहा।रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छेओकी, नैनी और प्रयाग स्टेशनों पर लगाए गए सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। प्रयागराज जंक्शन पर अब सिविल लाइंस और सिटी, दोनों ओर से यात्रियों का प्रवेश फिर से शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा, पहले बंद किए गए एस्केलेटर और लिफ्ट भी दोबारा चालू कर दिए गए हैं।गौरतलब है कि पौष पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए रेलवे ने महाकुंभ–2025 की तर्ज पर सिंगल डायरेक्शन एंट्री और एग्जिट सिस्टम लागू किया था। हालांकि, श्रद्धालुओं और यात्रियों की संख्या अपेक्षा से काफी कम रही, जिससे नियमित यात्रियों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ा।स्थिति की समीक्षा के बाद रेलवे प्रशासन ने रविवार दोपहर से सभी प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया, ताकि यात्रियों की आवाजाही सुचारू हो सके और उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।