बिजयनगर 8 जनवरी (दैनिक खबरनामा) विजयनगर
आगामी बजट की प्रमुख जनहितकारी मांगों को शामिल कराने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी मंडल बिजयनगर के मंडल अध्यक्ष अमित कुमार मोदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत को विकास मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बिजयनगर क्षेत्र के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं। इनमें बिजयनगर तहसील को उपखंड कार्यालय में क्रमोन्नत करने, बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय (पॉलीक्लिनिक) की स्थापना, न्यायालय को उच्च स्तर पर उन्नयन, सीईओ कार्यालय, राजकीय खेल मैदान,अ’श्रेणी आयुर्वेद चिकित्सालय तथा विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता (XEN) कार्यालय की स्थापना शामिल है।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित कुमार मोदी ने कहा कि यदि इन सुविधाओं को बजट में स्वीकृति मिलती है, तो इससे न केवल बिजयनगर शहर बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी सीधा लाभ पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि इससे प्रशासनिक सुविधाओं का विस्तार होगा, स्वास्थ्य और खेल ढांचे को मजबूती मिलेगी तथा बिजली व्यवस्था से जुड़े कार्यों में तेजी आएगी।
विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बिजयनगर की विकास संबंधी मांगों को गंभीरता से लिया जाएगा और उन्हें आगामी बजट में शामिल कराने के लिए संबंधित स्तर पर पूरा प्रयास किया जाएगा।इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।