मोहाली 9 जनवरी (जगदीश कुमार)एस ए एस नगर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएएस नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 15 किलो प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में थाना क्षेत्र में गश्त और नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में नशीले पदार्थ का वजन करीब 15 किलो पाया गया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमी, पुत्र हरिंदर सिंह, निवासी पिंड बलौमाजरा, जिला एसएएस नगर (मोहाली) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से डोप टेस्ट भी कराया गया है और उसके नेटवर्क को खंगालने के लिए पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी किसी बड़े नशा तस्करी गिरोह से जुड़ा हो सकता है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।इस संबंध में थाना में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 27, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी ताकि नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। आम लोगों से भी अपील की गई है कि यदि कहीं नशे से जुड़ी गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।