मोहाली 9 जनवरी( जगदीश कुमार)चंडीगढ़ सीमा पर स्थित यादविंद्रा पब्लिक स्कूल (वाईपीएस) चौक पर क़ौमी इंसाफ़ मोर्चा का धरना बुधवार को तीन साल पूरे कर चुका है। जनवरी 7, 2023 से जारी इस धरने के चलते यह मार्ग अब भी आंशिक रूप से बंद है, जिससे रोज़ाना आने-जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मोर्चा का यह विरोध प्रदर्शन अब तक पूरी तरह शांतिपूर्ण बना हुआ है। हालांकि, प्रदर्शनकारियों को हटाने से जुड़ा मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।धरने के तीन साल पूरे होने पर मोर्चा नेताओं ने कहा कि इतने लंबे समय के बावजूद किसी तरह का टकराव या हिंसा नहीं हुई है। मोर्चा के नेता पाल सिंह ने आंदोलन के अगले चरण की घोषणा करते हुए बताया कि
12 जनवरी को “फ्री टोल प्लाज़ा आंदोलन” किया जाएगा,
जिसके तहत एक दर्जन से अधिक टोल प्लाज़ा पर तीन घंटे तक टोल वसूली बंद रखी जाएगी।वहीं, 26 जनवरी को “ब्लैक डे” के रूप में मनाया जाएगा।प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच गतिरोध जारी है, जबकि आम लोगों को रोज़ाना ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।