राजस्थान 17 जनवरी (दैनिक खबरनामा) राजस्थान सवाई माधोपुर।सवाई माधोपुर के 263वें स्थापना दिवस, बाघ महोत्सव तथा देश में पहली बार आयोजित होने जा रहे अमरूद महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, जिला कलेक्टर काना राम एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने दशहरा मैदान का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, किसानों
एवं आमजन के लिए आवागमन सुविधाओं सहित आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कृषि मंत्री डॉ. मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं तथा किसानों और आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
जिला कलेक्टर ने आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, पार्किंग और अन्य बुनियादी सुविधाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए, वहीं पुलिस अधीक्षक ने यातायात एवं कानून-व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि यह आयोजन सवाई माधोपुर की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाई