नई दिल्ली 8जनवरी (दैनिकखबरनामा)दिल्ली और हरियाणा के बीच प्रतिदिन सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। राजधानी दिल्ली की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर यातायात व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने मुनक नहर के किनारे लगभग 20 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क के निर्माण का अहम फैसला लिया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से मुकरबा चौक समेत कई व्यस्त इलाकों में लगने वाले भीषण जाम से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।दिल्ली सरकार ने इस एलिवेटेड रोड के निर्माण की जिम्मेदारी अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को सौंप दी है। बड़े स्तर की हाईवे परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने में एनएचएआई की विशेषज्ञता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सरकार का मानना है कि एनएचएआई के अनुभव से परियोजना तेजी से आगे बढ़ेगी और तकनीकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी।यह एलिवेटेड सड़क उत्तर-पश्चिम दिल्ली के प्रमुख यातायात दबाव वाले क्षेत्रों को जोड़ते हुए दिल्ली–हरियाणा सीमा तक आवागमन को सुगम बनाएगी। इसके निर्माण से न केवल यात्रा समय में कमी आएगी, बल्कि ईंधन की बचत और प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। खासकर मुकरबा चौक, जहां रोजाना लंबा जाम लगता है, वहां ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम होने की संभावना है।सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस परियोजना के पूरा होने के बाद दिल्ली और हरियाणा के बीच यातायात अधिक सुरक्षित, तेज और सुचारु हो जाएगा। स्थानीय निवासियों, दैनिक यात्रियों और व्यावसायिक वाहनों को इससे सीधा लाभ मिलेगा। आने वाले दिनों में परियोजना की विस्तृत रूपरेखा, लागत और निर्माण समय-सीमा को लेकर औपचारिक घोषणा की जा सकती है।