पंजाब 14 जनवरी(दैनिक खबरनामा)मोहाली। बलोंगी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को 10.90 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता नियमित चेकिंग और गश्त के दौरान मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संदिग्ध युवक को काबू किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 10.90 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-61-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नशे की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। मामले की जांच जारी है।बलोंगी पुलिस ने साफ किया है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।