मोहाली 27 दिसम्बर (जगदीश कुमार)न्यू चंडीगढ़ में इको सिटी-3 बसाने की दिशा में ग्रेटर मोहाली क्षेत्र विकास प्राधिकरण (गमाडा) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत 9 गांवों की करीब 1700 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी। जमीन मालिकों को प्रति एकड़ 4.27 करोड़ से लेकर 6.46 करोड़ रुपए तक मुआवजा दिया जाएगा। नए साल से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की संभावना है।गमाडा अधिकारियों के अनुसार, जमीन अधिग्रहण के बदले सिर्फ नकद भुगतान ही नहीं बल्कि लैंड पूलिंग का विकल्प भी जमीन मालिकों को दिया जाएगा। इस क्षेत्र में हाउसिंग, कमर्शियल और इंस्टीट्यूशनल साइट्स विकसित की जाएंगी, जिससे न्यू चंडीगढ़ को एक आधुनिक शहर के रूप में विकसित किया जा सके।2016 से चल रही है योजनाइको सिटी-3 का प्रस्ताव सबसे पहले वर्ष 2016 में रखा गया था। हालांकि, जुलाई 2020 में फंड की कमी और कमजोर प्रतिक्रिया के चलते अधिग्रहण प्रक्रिया को रोक दिया गया था। बाद में अगस्त 2022 में इस योजना को दोबारा शुरू किया गया और अब इसे अंतिम रूप देने की तैयारी है।इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहितइस परियोजना के तहत होशियारपुर, रसूलपुर, तकीपुर, ढोड़े माजरा, माजरा, सलामतपुर, कंसाला, राजगढ़ और करतारपुर गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। गमाडा द्वारा इन गांवों के जमीन मालिकों को कुल करीब 3,690 करोड़ रुपए का मुआवजा दिए जाने का अनुमान है।प्रशासन का मानना है कि इस परियोजना से क्षेत्र में शहरी विकास को नई गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
