चंडीगढ़ | 32 दिसंबर (जगदीश कुमार)चंडीगढ़ के सेक्टर-26 क्लब के बाहर देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब फूल बेचने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।जानकारी के अनुसार, घायल भाइयों की पहचान राहुल और हनी, निवासी बापूधाम कॉलोनी (सेक्टर-26) के रूप में हुई है। दोनों युवक रात के समय सेक्टर-26 क्लब के बाहर फूल बेचने का काम करते हैं। शुक्रवार रात इसी बात को लेकर उनका मलोया कॉलोनी निवासी इमरान से विवाद हो गया।फूल लगाने को लेकर हुआ विवादहनी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि इमरान अक्सर उसी इलाके में फूल बेचने आता था। शुक्रवार रात उसने दोनों भाइयों को वहां फूल न लगाने को कहा। जब उन्होंने मना किया तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि गुस्से में इमरान ने पहले राहुल पर चाकू से हमला किया। राहुल को बचाने आए हनी पर भी आरोपी ने चाकू से वार कर दिया।
हमले के बाद दोनों भाई खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े। घायल अवस्था में उन्होंने मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन देर रात होने के कारण मौके पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। इसी बीच आरोपी मौके से फरार हो गया।
एक की हालत गंभीर, PGI रेफर घटना के बाद दोनों घायलों को सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने राहुल की हालत गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। वहीं हनी को प्राथमिक इलाज के बाद अगले दिन छुट्टी दे दी गई।घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस थाना सेक्टर-26 स्थित होने के बावजूद देर रात तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share to :
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

चंडीगढ़ का कचरा पंजाब के खाली इलाकों में फेंकने का आरोप, सीनियर डिप्टी मेयर ने जांच की मांग की

चंडीगढ़ 11 जनवरी (जगदीश कुमार)चंडीगढ़-मोहाली पंजाब के खाली इलाकों में चंडीगढ़ के…
Share to :

पंजाब में गैस से दूर होती रसोई: बढ़ती महंगाई के बीच बिजली बनी पहली पसंद, उज्ज्वला योजना पर उठे सवाल

चंडीगढ 30 दिसम्बर (जगदीश कुमार)पंजाब में घरेलू ऊर्जा की तस्वीर तेजी से…
Share to :

चंडीगढ़ सेशन कोर्ट का बड़ा फैसला सिर्फ शक के आधार पर सजा नहीं, स्नेचिंग केस में आरोपी सागर बरी

चंडीगढ़ 6 जनवरी (जगदीश कुमार)चंडीगढ़ की सेशन कोर्ट ने सेक्टर-49 में हुई…
Share to :

पीजीआई चंडीगढ़ में संविदा कर्मियों का आंदोलन उग्र, 4 हजार कर्मचारी 24 घंटे की सामूहिक भूख हड़ताल पर

चंडीगढ़ 8 जनवरी (जगदीश कुमार)चंडीगढ़ स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन…
Share to :