मोहाली 30 दिसम्बर (जगदीश कुमार) बुधवार पंजाब के मोहाली जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बलटाना इलाके में स्थित दो होटलों और एक स्पा सेंटर पर एक साथ रेड कर 11 युवतियों को रेस्क्यू किया है। इसके साथ ही होटल संचालक, मैनेजर सहित कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुलाया गया, जिनकी मौजूदगी में होटल संगम, होटल गिन्नी और ए-वन स्पा सेंटर को सील कर दिया गया। इस पूरे ऑपरेशन की अगुवाई एएसपी गजलप्रीत कौर ने की।सूचना के आधार पर की गई रेड एएसपी गजलप्रीत कौर ने बताया कि पुलिस को काफी समय से बलटाना इलाके में देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं। इसी इनपुट के आधार पर पूरी रणनीति तैयार की गई और पुख्ता सबूत जुटाने के बाद यह कार्रवाई की गई।बोगस ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी रेड से पहले पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में नकली ग्राहक बनकर होटल और स्पा सेंटर में पहुंचे। अंदर चल रही गतिविधियों की पुष्टि होने के बाद बाहर तैनात टीमों को सिग्नल दिया गया। इसके बाद एक साथ तीनों ठिकानों पर रेड की गई, जिससे पूरा नेटवर्क बेनकाब हो गया।1500 से 2000 रुपये में होता था सौदा
जांच में सामने आया है कि यहां आने वाले ग्राहकों से 1500 से 2000 रुपये तक वसूले जा रहे थे। सौदेबाजी सीधे ग्राहकों से की जाती थी। पुलिस को मौके से कई अहम सबूत भी मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच जारी है।अलग-अलग राज्यों से लाई गई थीं युवतियांपुलिस के अनुसार, रेस्क्यू की गई युवतियों की उम्र 18 से 28 साल के बीच है। ये युवतियां पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार की रहने वाली हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि एजेंटों द्वारा उन्हें अच्छी नौकरी और सैलरी का झांसा देकर मोहाली लाया गया था, जिसके बाद उन्हें जबरन इस धंधे में धकेल दिया गया।बताया जा रहा है कि ज्यादातर युवतियां आठवीं से दसवीं कक्षा तक पढ़ी हुई हैं और आर्थिक मजबूरी के कारण इस जाल में फंस गईं।
आगे की जांच जारी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस रैकेट के तार किस बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अवैध धंधों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।